
जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को एक विदेशी मोबाइल नंबर से धमकी भरा वीडियो मिला है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। यह वीडियो हरियाणा के डबवाली स्थित सावंतखेड़ा गांव से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां पिछले साल दिग्विजय चौटाला ने खुद मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि दिग्विजय चौटाला लंबे समय से हरियाणा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में इस धमकी को उनके सरकार विरोधी रुख से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब हाल ही में इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला को भी धमकी मिली थी। दोनों मामलों के सामने आने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो की जांच की जा रही है और विदेशी नंबर की भी तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।