हरियाणा सूचना आयोग को मिले पांच नए सूचना आयुक्त, राज्यपाल ने दी मंजूरी

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य सूचना आयोग में पांच नए राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए हैं। प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार की रात इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार अब 26 मई को सभी सूचना आयुक्तों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह के साथ कर्मवीर सैनी, नीता खेड़ा, प्रियंका धूपड़ और संजय मदान को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में चयन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के नामों को लेकर मुहर लगी थी। बैठक के दाैरान ही सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के नाम पर मुहर लगाई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में देरी के चलते प्रदेश सरकार ने सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास