
नानरौल : नेशनल हाईवे नंबर 148-बी पर रविवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब युवती अपनी सहेली से मिलकर घर लौट रही थी। जानकारी के अनुसार नसीबपुर निवासी निकिता, शाहपुर अव्वल में अपनी सहेली सुधा से मिलने आई थी। रविवार शाम को सुधा के पिता कर्ण सिंह दोनों को लेकर नेशनल हाईवे 148-बी से नारनौल की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में कर्ण सिंह का भतीजा सुधीर मिला, जिस पर निकिता को नसीबपुर छोड़ने के लिए उसकी बाइक पर बैठा दिया गया। कुछ ही दूरी तय करने के बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुधीर और निकिता दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।










