Haryana : भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार

फतेहाबाद : भाजपा नेता एवं नशे के खिलाफ जिले में अभियान चला रहे महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने गुरूवार को एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवदीप सिंह पुत्र सुरेश कुमार निवासी ढाणी मियां खान, फतेहाबाद के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपी नवदीप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड की और महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह को अभद्र भाषा में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि भवानी सिंह समाज सुधार एवं नशा विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, जिस कारण उन्हें निशाना बनाया गया। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना न केवल कानून का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि समाज में भय का माहौल उत्पन्न करने का प्रयास भी है। इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 16 सितम्बर को शस्त्र अधिनियम एवं धारा 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा उसके नेटवर्क और अन्य गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें