हरियाणा सरकार ने बढ़ाया दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण को मजबूती देते हुए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा बढ़ा दिया है। इस विस्तार से राज्य की एक लाख से अधिक नई महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि पहले से लाभ ले रही महिलाओं की सहायता न तो रोकी गई है और न ही खत्म की गई है। पात्र महिलाओं को पहले की तरह हर महीने 2100 रुपये मिलते रहेंगे।

सरकार ने योजना में तीन नई श्रेणियां जोड़ी हैं, जिनके लिए पारिवारिक सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम होनी चाहिए और लाभ अधिकतम तीन बच्चों तक सीमित रहेगा। पहली श्रेणी में ऐसे परिवार शामिल होंगे जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं और 10वीं या 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाते हैं। दूसरी श्रेणी में निपुण मिशन के तहत कक्षा 1 से 4 तक ग्रेड लेवल प्रोफिशिएंसी हासिल करने वाले बच्चों की माताओं को शामिल किया गया है। तीसरी श्रेणी में वे माताएं आएंगी, जिनके प्रयास से कुपोषित या एनीमिया से ग्रस्त बच्चे पोषण ट्रैकर में ग्रीन जोन में पहुंचते हैं।

इसके साथ ही सरकार ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक नई वित्तीय पहल भी शुरू की है। अब 2100 रुपये में से 1100 रुपये सीधे महिला के खाते में जाएंगे, जबकि 1000 रुपये राज्य सरकार द्वारा आरडी या एफडी के रूप में जमा किए जाएंगे। यह राशि ब्याज सहित महिला को मिलेगी और लाभार्थी की असामयिक मृत्यु की स्थिति में नामित व्यक्ति को तुरंत भुगतान किया जाएगा। यह कदम महिलाओं और उनके परिवारों को दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें