Haryana : सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, शुक्रवार से फिर से स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू

चंडीगढ़ : प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आए हैं। शुक्रवार को डॉक्टरों ने न केवल मरीजों को देखा, बल्कि ऑपरेशन संबंधित केसों का भी निपटान किया। पिछले चार दिनों से डाक्टर हड़ताल पर थे और स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक मुख्यालय पंचकूला में धरने पर बैठे थे।

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की अध्यक्षता में गुरुवार रात चंडीगढ़ में कई घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में लिए गए फैसलाें पर अंडरटेकिंग शुक्रवार काे जारी की गई। डाक्टरों की एश्योर्ड करियर प्रमोशन (एसीपी) में संशोधन की मांग पर विचार कर रही सरकार ने फिलहाल बीच का रास्ता निकाला है। डाक्टरों को आयुष्मान इंसेंटिव दिया जाएगा जिसके लिए जल्द ही कमेटी गठित कर दी जाएगी। इस कमेटी में सरकारी अधिकारियों के साथ एसोसिएशन का एक पदाधिकारी भी शामिल होगा।

समिति एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी ताकि नई प्रोत्साहन योजना जल्द लागू की जा सके। वहीं जिला अस्पतालों में नई नियुक्त मेडिकल अफसरों की पोस्टिंग, पर भी सकारात्मक फैसला हुआ। सरकार ने सहमति दी कि ऐसी पोस्टिंग के कारण डॉक्टरों को पहली एसीपी में देरी का नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा, खासकर तब जब उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट नहीं किया गया हो। साथ ही, हड़ताल के दौरान अनुपस्थिति की अवधि को लेकर भी सरकार ने राहत दी है। यह अवधि ‘लीव ऑफ काइंड’ के रूप में मानी जाएगी, बशर्ते एसोसिएशन भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा न डालने की प्रतिबद्धता निभाए। सरकार ने स्पष्ट किया कि 5 दिसंबर 2025 की बैठक में सीपीएससीएम द्वारा लिए गए निर्णय को अन्य राज्यों के नियमों का अध्ययन करने के बाद जल्द लागू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें