हरियाणा सरकार ने 40 गैर हाजिर डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का लिया निर्णय

हरियाणा सरकार ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 40 डाॅक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। इन डाॅक्टरों को चार्जशीट की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। हरियाणा में डाॅक्टरों की सरकारी सेवाओं में तैनाती कई वर्षों से विवादों में रही है। यहां डाॅक्टरों की नियुक्ति के बावजूद नौकरी ज्वाॅइन नहीं की जाती है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार की है, जिन्हें किसी न किसी कारण से चार्जशीटेड किया गया है। इनमें से अधिकतर डॉक्टर वे हैं, जो सेवा में आने के बाद अनुपस्थित हो गए। सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में करीब 40 डॉक्टर पांच साल से अधिक समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। इनकी गैरहाजिरी के चलते स्वास्थ्य विभाग इन्हें तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चार्जशीट किया गया था। बावजूद इसके इन डॉक्टरों ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया। लिहाजा ऐसे डॉक्टरों को (डीम्ड रेजिगनेशन) सेवा से त्यागपत्र माना जाता है, की कार्रवाई करते हुए सरकार को केस भेजे गए हैं। सरकार ने करीब 12 डाॅक्टरों की सेवाएं समाप्त करने को लेकर अपनी सहमित दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में इन

डाॅक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल के अनुसार जो डाॅक्टर अनुपस्थित रहते हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह सामान्य विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा है। सरकार के आदेश आते ही सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग