Haryana : ट्रक ने गोरखपुर प्लांट के कर्मी को कुचला, हुई मौत

फतेहाबाद : जिले के भूना क्षेत्र के गांव दहमान से नहला के बीच एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयवीर पुत्र रणजीत सिंह के रूप में हुई है जोकि गोरखपुर प्लांट में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में भूना पुलिस ने शुक्रवार को ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में उकलाना के गांव भैरिया अकबरपुर निवासी राय सिंह ने कहा है कि वह और उसका भतीजा जयवीर दोनों गोरखपुर प्लांट में काम करते हैं। गत दिवस शाम को वह प्लांट से छुट्टी के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव भैरिया अकबरपुर जा रहे थे। जब वह गांव दहमान से नहला की तरफ जा रे थे तो रास्ते में उनके आगे जा रहे एक ट्रक को जब क्रॉस करने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने एकदम कट मार दिया जिससे ट्रक का पहिया मोटरसाइकिल से जा लगा और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में उसका भतीजा जयवीर नीचे गिरते ही ट्रक के टायर के नीचे आ गया और ट्रक उसे घसीट कर ले गया। उसके शोर मचाने पर ट्रक चालक अपना ट्रक वहीं छोडक़र मौके से भाग गया। बाद में लोगों ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें