
जींद : बीजेपी कार्यालय में शनिवार को 15 दिन से चल रहे सेवा पखवाड़े में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक शिव नारायण शर्मा रहे। इस सेवा पखवाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें उनके बाल जीवन, सामाजिक जीवन, राजनीतिक जीवन, उनका संघर्षशील जीवन तथा उनकी अपने देश के प्रति देशभक्ति की भावना को दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी में उनकी भारत को विश्व गुरू बनाने की सोच, स्वदेशी उत्पाद प्रयोग करना, मेक इन इंडिया तथा डिजिटल इंडिया को अपने देश को विश्व में अलग पहचान दिलाने की सोच को दर्शाया गया।
इस सेवा पखवाडा प्रदर्शनी के मुख्यअतिथि प्रदेश संगठन मंत्री फड़ींद्र नाथ थे। उन्होंने इस आयेजन को आयोजित करने के लिए शिव नारायण की सराहना की तथा प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने हमारे प्रधानमंत्री के देश को चलाने की नीतियां, विदेशी नीतियां तथा उनका देश को साथ लेके चलने की बात की तथा उनके जीवन की महत्वपूर्ण बातों को बताया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मदन गोयल, जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र ढुल तथा महामंत्री जितेन्द्र रोढ़, सभी जिला उपाध्यक्ष, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, प. रामफल शर्मा आदि उपस्थित रहे।