
जींद : सफीदों क्षेत्र स्थित मंदिर में घुसकर एक साध्वी से अश्लील हरकत करने तथा विरोध करने पर धमकी देने शहर थाना सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए शहर थाना सफीदों क्षेत्र के मंदिर की एक साध्वी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंदिर मे पूजा अर्चना करती है। हर दिन की तरह ही शुक्रवार को वह मंदिर में थी। शाम को गांव फफड़ाना करनाल निवासी किरणपाल मंदिर में घुस आया। किरणपाल जब मंदिर में आया तो उसने शराब पी हुई थी। मंदिर में आते ही आरोपित ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपित गाली गलौज पर उतर आया। बचाव में शोर मचाए जाने पर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपित धमकी देते हुए फरार हो चुका था। बाद में मामले की शिकायत शहर थाना सफीदों पुलिस को दी गई। पुलिस ने साध्वी की शिकायत पर किरणपाल के खिलाफ अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।