हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में लागू होने वाली लाडो-लक्ष्मी नीति को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि निकट भविष्य में आने वाले हरियाणा के बजट में इस योजना के लिए पहले धनराशि का प्रावधान किया जाएगा उसके बाद इसे लागू किया जाएगा। गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि आज की बैठक में इस योजना को लेकर चर्चा की गई है। वित्त विभाग के अधिकारी अन्य विभागों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं।
नायब सैनी ने कहा कि इस योजना के लागू होने से प्रदेश के बजट पर बड़ा असर पड़ेगा। वित्त विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना के लिए पैसे का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि अगले माह हरियाणा का बजट आएगा। बजट में इस योजना के लिए पैसे का प्र्रबंध करने के बाद ही धरातल पर इसे लागू किया जाएगा।
दिल्ली में चुनाव प्रचार से लौटे नायब सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आयुष्मान योजना पर घेरते हुए कहा कि दिल्ली व पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां गरीबों को आयुष्मान की सुविधा नहीं मिलती है। केजरीवाल खुद को आम आदमी बोलते हैं। अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो हरियाणा में उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है लेकिन उन्हें खुद को आम आदमी साबित करना होगा। नायब सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ शिक्षा नीति लागू करने का वादा किया था लेकिन शिक्षा नीति का झांसा देकर शराब नीति लेकर आ गए। जिससे दिल्ली वासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हो चुकी है। दिल्ली से राजनीति की शुरूआत करने वाली आप के लिए दिल्ली से ही पतन की शुरुआत होगी।