हरियाणा निकाय चुनाव: आम आदमी पार्टी ने सोनीपत और रोहतक के लिए प्रत्याशी किए घोषित

चंडीगढ़, आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के निकाय चुनाव में ताल ठोकते हुए शनिवार को दो प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार सोनीपत नगर निगम में मेयर पद के लिए होने वाले उपचुनाव में डॉ. कमलेश कुमार सैनी तथा रोहतक से अमित खटक को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने अन्य नगर निगमों में होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति साफ नहीं की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें