
सिरसा : डबवाली के गांव सुखेराखेड़ा में जमीन विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक वारदात आसाखेड़ा रोड पर स्थित एक ढाणी में हुई, जहां राममूर्ति नाम की महिला पर आरोपी संजय ने सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली।
जानकारी के अनुसार, राममूर्ति का पति और बच्चे कई वर्षों से उसके साथ नहीं रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह लंबे समय से चल रहा पारिवारिक जमीन विवाद सामने आया है।
फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल भिजवाया है और आरोपी संजय की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।