
Haryana : हरियाणा में यमुनानगर के छोटा लापरा गांव में शुक्रवार को उस समय शादी का मामला तनावपूर्ण हो गया, जब दुल्हन ने विवाह से इनकार कर दिया। पंजाब के राजपुरा से आई बारात श्रद्धा-भक्ति के साथ पहुंची थी, लेकिन शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही लड़की ने स्पष्ट कर दिया कि वह विवाह नहीं करना चाहती। इससे पूरे माहौल में तनाव फैल गया।
बारातियों और परिवार के सदस्यों की उमंगें अचानक ही निराशा में बदल गईं जब लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में कहा कि उस पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था और वह इस विवाह के लिए सहमत नहीं है। लड़की ने यह भी बताया कि वह लड़के की बिरादरी से नहीं है, और इस कारण वह विवाह के खिलाफ है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय से हैं, लेकिन बिरादरी में मतभिन्नता है। पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने अपनी असहमति जताई। लड़की ने कहा कि वह इस शादी के लिए तैयार नहीं थी और परिवार के आदमियों ने उस पर दबाव डाला।
ब्यौरा यह है कि लड़की ने दो दिन पहले ही शादी से इनकार कर दिया था, लेकिन परिवार वाले शादी कराने पर जोर दे रहे थे। लड़की को सुरक्षा प्रदान करते हुए पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। वहीं, दूल्हा अपनी बारातियों के साथ थाने पहुंचा और इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। दोनों परिवारों के बीच काफी देर बातचीत चली, जिसमें दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए।
पुलिस के अनुसार, लड़की की सहमति नहीं थी और पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है। दूल्हे के परिवार का कहना है कि रिश्ता तय कराने वाले व्यक्ति ने बिरादरी से जुड़ी जरूरी जानकारी नहीं दी थी।
जांच अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है। लड़की की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। आगे की कार्रवाई कानून और प्रक्रिया के अनुसार ही की जाएगी।
यह भी पढ़े : ‘पापा ने मेरा रेप किया..’ नाबालिग ने जब बड़ी बहन को बताया तो वो बोली- ‘मेरा भी किया बलात्कार’















