
फरीदाबाद : एन.एच.-5 स्थित एक कालेज में पढऩे वाली छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-58 थाना पुलिस को छायंसा क्षेत्र के अटाली गांव के परिवार ने शिकायत दी है कि उनकी 19 वर्षीय बेटी एनआईटी-5 स्थित केएल मेहता कॉलेज में पढ़ाई करती है। छात्रा रोजाना कॉलेज आने-जाने के लिए ऑटो का सहारा लेती थी। इसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उससे दोस्ती का नाटक कर धीरे-धीरे उसका भरोसा जीत लिया। पीडि़ता के अनुसार आरोपी ऑटो ड्राइवर की पहचान साजिद के रूप में हुई है, एक दिन छात्रा को बहला-फुसलाकर समय पुर गांव स्थित अपने कमरे पर ले गया। वहां उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती संबंध बनाए गए। आरोपी ने इस घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने अपने बयान में बताया कि इसके बाद भी आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। घटना से आहत युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने गुरुवार शाम सेक्टर-58 थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रेप समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने लीगल एड काउंसिल के समक्ष पीडि़ता के बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की। पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।














