
बहादुरगढ़ : आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फुटवियर फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर भागे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग से फैक्ट्री में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस और अग्निशमन विभाग जांच में जुटे हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।










