हरियाणा : झज्जर में ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 40 से ज्यादा लोग घायल

Haryana : हरियाणा में झज्जर के दादरी तोय के पास आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक प्राइवेट कंपनी की बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सफर कर रहे 52 यात्रियों में से 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जबकि ट्रक का ड्राइवर भी चोटिल हुआ है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

हादसे का विवरण और हादसे का कारण

जानकारी के मुताबिक, बस झज्जर के सिलानी गेट से फरुखनगर की तरफ जा रही थी, जिसमें कुल 52 लोग सवार थे। ये सभी ज्यादातर निजी कंपनी के कर्मचारी थे। सुबह करीब 7 बजे जब बस दादरी तोय के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक का ड्राइवर अचानक झपकी में आ गया। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुस गया और सीधे बस से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा बहुत खराब हो गया।

घायल और राहत कार्य

ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया था, और वह मौके पर ही फंस गया। पास के लोगों और राहगीरों ने उसकी मदद कर बाहर निकाला। हादसे की खबर मिलते ही झज्जर पुलिस और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल भेजा गया। ट्रक और बस दोनों को क्रेन की मदद से हटा दिया गया, जिससे करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र : सोलापुर में केमिकल कंपनी में लगी आग, एक के बाद एक धमाके हुए; 70 लोग फंसे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें