Haryana : सनौली में 17 वर्षीय किशोर पर पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

पानीपत  : थाना सनौली क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोर के साथ उसके ही गांव के दो सगे भाइयों ने कुकर्म किया। जब किशोर ने घर पर इस घटना की शिकायत करने की धमकी दी, तो आरोपियों ने सोमवार रात करीब आठ बजे उसे पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। किशोर के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गए। परिजन तुरंत उसे गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा चुके हैं। किशोर लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित किशोर के चाचा ने बताया कि सोमवार रात वे घर पर थे, तभी उनके भतीजे के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत बाहर आकर कंबल और लीवाफ से आग पर काबू पाया। किशोर ने बताया कि उसके साथ जुबैर और उसके भाई आरिफ ने गलत काम किया।

किशोर ने आरोप लगाया कि जब उसने इस बात को किसी को बताने की धमकी दी, तो दोनों आरोपी उसके घर आए और एक ने पेट्रोल डालकर दूसरा माचिस से आग लगा दी। इस घटना के बाद परिजन उसे सोमवार रात साढ़े 11 बजे जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे।

सनौली थाना पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचकर किशोर का बयान दर्ज किया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें