हर्षिता ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश को किया गौरवान्वित

हर्षिता साहू

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में श्याम कुमारी इंटर कालेज पेमापुर जयसिंहपुर की छात्रा हर्षिता साहू ने हरियाणा के गुरुग्राम में 12 से 13 फरवरी 2022 तक आयोजित चैंपियन ऑफ चौंपियंस कप 2022 में 400 में से 357 अंक लाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रान्तों से खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। डीआईजी हरियाणा राकेश मित्तल ने हर्षिता कों सम्मानित किया। हर्षिता के इस प्रदर्शन पर कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, प्रशाशक संजय सिंह, प्राचार्या श्रीमती कविता सिंह, डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, नेशनल ताइक्वांडोे खिलाड़ी अमीना बानो, दिलीप दूबे, सिंधु त्रिपाठी, राम मनी यादव, अमरजीत वर्मा, राकेश पाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे हर्षिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन