हरीश रावत ने पंचायत चुनाव को बताया बदलाव का संकेत…बोले ग्रामीण जनता ने बीजेपी को रिजेक्ट कर दिया

प्रदेश के 12 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे से कांग्रेस काफी उत्साहित नजर आ रही है उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है कि ग्रामीण जनता ने बीजेपी को रिजेक्ट कर दिया है और कांग्रेस को चुना है।

पंचायत चुनावों के परिणाम बता रहे हैं कि भाजपा के विधायकों, उनके भाइयों रिश्तेदारों को जनता ने एक सिरे से नकार दिया है। कांग्रेस के साठ प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार इन चुनावों में जीते हैं इन परिणामों से यह भी साफ हो गया है कि ग्रामीण जनता ने बीजेपी के विकास के नारे को गलत साबित किया है।

सारे नगर निगमों की जीत का दावा करने वाली भाजपा आज बैक फुट पर है ,जनता ने बेरोजगारी, महंगाई ,बढ़ रहे महिला अपराधों को देखते हुए ही मतदान किया है ।हरीश रावत को पूरी उम्मीद है कि यह जीत का सफर कायम रहेगा और 2027 में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आएगी।

ये भी पढ़ें:

हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-in-himachal-chamba-houses-collapsed-mandi/

रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए प्रज्वल रेवन्ना
https://bhaskardigital.com/former-mp-convicted-in-rape-and-sexual-harassment-case-prajwal-revanna-wept-bitterly-in-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल