हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन बेचे जाने की शिकायतें मिलने पर कोतवाली प्रभारी ने टीम के प्रभारी एसआई प्रवीन रावत को नशीले इंजेक्शन बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। नशा तस्करों की तलाश में जुटी एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते लालपुल के पास स्कूटी सवार एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो स्कूटी की डिक्की में 30 इंजेक्शन बरामद हुए।
मौके पर बुलाए गए ड्रग इंस्पेक्टर के बरामद इंजेक्शन के नशीले होने की पुष्टि करने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई प्रवीन रावत ने बताया कि आरोपी युवक शौकीन उर्फ खद्दर निवासी मस्जिद वाली गली मौहल्ला पांवधोई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है। टीम में कांस्टेबल आलोक व हंसलवीर शामिल रहे।