Haridwar : गणेश विसर्जन के दौरान गंगा में बहा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी

हरिद्वार : कनखल क्षेत्र में मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के समय 38 वर्षीय युवक निखिल गुप्ता गंगा की तेज धारा में बह गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, निखिल गुप्ता, जो संदेश नगर परमधाम आश्रम के पास रहते हैं, गणेश विसर्जन में भाग लेने के लिए राजघाट पहुंचे थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंधेरा होने के कारण वह कुछ ही क्षणों में नजरों से ओझल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रातभर तलाश अभियान चलाया गया, लेकिन तेज धारा और अंधेरे के चलते सफलता नहीं मिल पाई।

इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और गोताखोर लगातार युवक की तलाश में जुटे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें