हरिद्वार: बच्चो को एफआईआर के बारे में विस्तार बताया

हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति की ओर से जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एवं हरिद्वार पुलिस ने जाग्रति आल इन्डिया वेमेस कांफ्रेस के साथ एचआर पब्लिक स्कूल लक्सर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का संचालन स्कूल प्रशासन ने किया।

कार्यक्रम में समीति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो को एफआईआर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मिगलानी ने बच्चो को बताया कि आज का समाज में साइबर क्राइम दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है, किसी भी प्रकार के लुभाने वाली बातो में नहीं आना चाहिये। इस अपराध से बचने के लिये जागरूकता जरूरी। मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने बच्चो को जिला विधिक प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी की। स्कूल के चेयरमैन अलोक अग्रवाल एवं स्कूल के प्रधानाचार्य मीनाक्षी अग्रवाल ने समिति का व पुलिस का धन्यवाद किया।

समिति के विरिष्ठ सदस्य वीनित चौहान ने बताया कि समिति आज तक करीब 1500 कार्यक्रम कर चुकि है और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम के उपस्थित समिति की अर्चना शर्मा, दीपाली शर्मा, जिला विधिक प्राधिकरण के स्टेनो  पंकज सिंह, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार शर्मा, मंजुला भगत (संरक्षिका ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस), कमला जोशी (सदस्य, महिला आयोग), नीरू जैन (प्रेसिडेंट ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस), रजनी ,(वाइस प्रेसिडेंट ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस) रहे। कार्यक्रम संचालन सौम्या ने किया।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें