
मुरादाबाद: एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के निवासी मोहित और अंशुल अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने बाइक से जा रहे थे। दोपहर के समय जब भोले का जत्था सिविल लाइंस क्षेत्र के सोनकपुर बाईपास पुल की ठोकर के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
घायल भोले की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
हादसे के तुरंत बाद साथ चल रहे भोले के जत्थे ने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइंस थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल मोहित को डायल 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहित की हालत को अत्यंत गंभीर देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल मोहित की हालत नाजुक बनी हुई है, और उनके परिवार व साथियों में चिंता का माहौल है।
पुलिस ने लिया एक्शन, पिकअप जब्त
थाना सिविल लाइंस के प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि हादसे में शामिल पिकअप वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और उसे थाने लाया गया है। घायल भोले का इलाज वाहन मालिक द्वारा कराया जा रहा है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त होती है, तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनकपुर बाईपास पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। भोले के जत्थे के साथ हुए इस हादसे ने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग प्रशासन से सड़क पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।
हरिद्वार यात्रा का उत्साह हुआ फीका
हरिद्वार से गंगाजल लेने की पवित्र यात्रा पर निकले भोले के जत्थे का उत्साह इस हादसे ने फीका कर दिया। मोहित के साथी और परिवारवाले उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। यह हादसा सभी के लिए एक चेतावनी है कि सड़क पर सावधानी और नियमों का पालन कितना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/