
उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत होने की पुष्टी की गई है।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि भीड़ अधिक हो जाने के कारण मंदिर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में लगी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार 25 से 30 लोग घायल हुए हैं।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ मच गई। भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।
बता दें कि 23 जुलाई को जलाभिषेक के बाद से ही हरिद्वार में लाखों की संख्या में कांवड़िए और आम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार के कारण यहां भीड़ और भी अधिक हो गई थी। हादसे वाले मार्ग पर यह घटना हुई, जो अक्सर भगवान शिव के भक्तों का जाना-पहचाना रास्ता है।
हालांकि, मेले के दौरान इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है, लेकिन आज अत्यधिक भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को इस रास्ते से गुजरने की अनुमति दी गई थी।
वहीं, पहरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। देश के विभिन्न प्रांतों से आए भक्त माता के दर्शन के लिए यहाँ आते हैं, जिस कारण मंदिर परिसर में भीड़भाड़ बनी रहती है। इस घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है, और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।