हरिद्वार : होली और रमजान को लेकर एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए आदेश

हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरतने, नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि त्योहारों और वीकेंड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारियों की होगी। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखने को कहा गया।

एसएसपी ने होली और रमजान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी बढ़ेगी। उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई होगी। शराब तस्करी व नकली मावा की बिक्री रोकने के लिए चेकिंग बढ़ेगी। उन्होंने कहा थाना स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकें होंगी और लापरवाही पर अफसरों पर कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग