हरिद्वार: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने दिखाई दृढता

हरिद्वार।  श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने एक परीक्षा, एक परिणाम के फॉर्मूले के प्रति दृढता दिखाते हुए परीक्षा परिणाम सार्वजनिक करने की शुरूआत कर दी है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्मूले जिसमें एक परीक्षा, एक परिणाम की कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने हैं। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को कुछ पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर समय पर परीक्षा परिणाम सार्वजनिक करने की अपनी प्रतिबद्धता दर्शा दी है। मई में विभिन्न परीक्षाओं जिसमें सेमेस्टर्स आधारित व वार्षिक पद्धति में पाठ्यक्रम विभिन्न राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों व स्ववित्त पोषित संस्थानों में संचालित किये जा रहे हैं,

जिसकी परीक्षाएं कराई गई थी तथा 30 जून तक परिणाम निकालने की प्रतिबद्धता भी विश्वविद्यालय द्वारा जाहिर की गयी थी। प्रतिबद्धता से कार्य करते हुए बीएससी एनिमेशन, बीएससी खाद्य विज्ञान, फैशन डिजाइनिंग, मतस्य विज्ञान, होटल मैनेजमेंट, एमएससी इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएस डब्ल्यू आदि विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं,

जिन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय से वर्तमान में 67 व्यावसायिक, 15 वार्षिक तथा 20 से अधिक परम्परागत पाठ्यक्रम लगभग 240 उच्च शिक्षण संस्थानों में संचालित किये जा रहे हैं, जिनकी वार्षिक तथा सम सेमेस्टर्स की परीक्षाएं माह मई में हुई हैं।

शुक्रवार को परिणाम निर्धारित समय से पूर्व घोषित किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं व विश्वविद्यालय के विकास व छात्रहित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व शासन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय समय पर परिणाम घोषित करने में सफल रहा है तथा शीघ्र ही अन्य पाठ्यक्रमों के परिणाम भी सार्वजनिक कर दिए जाएंगे, प्रो जोशी ने बताया कि इस वर्ष केन्द्रीयकृत मूल्यांकन की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा गयी है, छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है,

छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस के लिए शीघ्रता के साथ परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के लिए अधिकारियों को अतिरिक्त समय में भी कार्य करने के निदेश दिए गए हैं। छात्रहितों के दृष्टिगत विश्वविद्यालय के कार्मिकों को आवंटित कार्य करने के लिये निर्देशित किया जा रहा है। केन्द्र व्यावस्थापकों तथा मूल्यांकन प्रभारियों को मूल्यांकन केन्द्रों से शीघ्र व त्वरित गति से ऑनलाइन अंक फीडिंग करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे हैं। इस अवसर पर सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत बिष्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 90 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही परिणाम तैयार करने की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें