हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में दीपावली मिलन एवं रामलीला कलाकार सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन में क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्ति, कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ रामलीला के कलाकारों, क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों, वीरतापूर्ण कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दीपावली पर्व की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व न केवल अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है, बल्कि यह एकता, सद्भावना और परिवार के महत्व को भी दर्शाता है। रामलीला के कलाकारों का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है
और कलाकार हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में योगदान के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, सीओ नताशा सिंह, सीओ शांतनु पराशर को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने नृत्य, संगीत और लोकगीतों से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश चौहान, आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, मोहित वर्मा तथा क्षेत्र के व्यक्ति, स्थानीय नेता और समाजसेवियों सहित हजारों लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी व सचिन राणा ने किया।