हरिद्वार: प्रकाश जोशी कार्यकर्ताओं से करेंगे निकाय चुनाव पर चर्चा

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार जिला कांग्रेस प्रभारी बनाये गए प्रकाश जोशी मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। 12 व 13 नवम्बर को जिले के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के कार्यकर्ताओ से बैठक कर चर्चा करेंगे। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय पर हरिद्वार आ रहे।

प्रकाश जोशी मंगलवार को 11 बजे शिवालिक नगर में शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद 1 बजे नेहरू युवा केंद्र में हरिद्वार नगर निगम को लेकर हरिद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सुल्तानपुर कुन्हारी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। शाम 6 बजे लकसर में और रात्रि 8 बजे रूड़की में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 13 को पिरान कलियर, झबरेड़ा, भगवानपुर, ढंढेरा, इमलीखेड़ा, रामपुर, पाडली और लंढोरा पर चर्चा होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत