हरिद्वार पुलिस की सतर्कता ने बचाई नाबालिग की जान, आरोपी हुआ गिरफ्तार

हरिद्वार : नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नेहरू कॉलोनी सिडकुल, हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने 7 नवबंर को पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग बेटी के अज्ञात व्यक्ति की ओर से अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गयी। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मोनू निवासी शिवगंगा कॉलोनी नेहरू कॉलोनी थाना सिडकुल, हरिद्वार को आज धर दबोचा। पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें