
हरिद्वार : उत्तरकाशी आपदा के बाद धर्मनगरी हरिद्वार को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक और फेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में हर की पौड़ी पर मां गंगा के तेज बहाव और मां मनसा देवी के पहाड़ से जुड़ी गलत सूचनाएं दिखाई जा रही हैं। गंगासभा और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने इसे हरिद्वार की छवि खराब करने की साजिश बताया है।
गंगासभा के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाई गई स्थिति वास्तविक नहीं है। गंगा आरती और स्नान सामान्य रूप से हो रहे हैं, और जहां जलस्तर बढ़ा है, वह क्षेत्र अलग है। हरिद्वार में बस और रेल सेवाएं भी पूरी तरह से सामान्य हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी भ्रामक वीडियो या अफवाह पर विश्वास न करें।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चेतावनी दी कि बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक वीडियो को अपलोड या वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी की आपदा दुखद है और इस समय अफवाह फैलाने के बजाय संयम बरतना जरूरी है। किसी भी वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करना अनिवार्य है, क्योंकि कई लोग लाइक और कमेंट पाने के लिए फेक वीडियो पोस्ट कर देते हैं, जिससे समाज में भ्रम फैलता है।
पुलिस ने साफ किया कि पहले भी हरिद्वार में ऐसे मामले सामने आए हैं और अब फेक वीडियो के जरिए जनमानस को गुमराह करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।