हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का किया खुलासा

हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में अधजली महिला लाश मिलने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका की पहचान काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि सीमा के अवैध संबंध ट्रक ड्राइवर सलमान से थे, जो किसी अन्य महिला से शादी करना चाहता था। सीमा लगातार सलमान पर शादी न करने का दबाव बना रही थी, जिससे दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि इसी विवाद और ड्रग्स से जुड़ी रंजिश के चलते 17 अक्टूबर को सलमान और उसकी सहयोगी महिला मेहरुन्निसा ने मिलकर सीमा की हत्या की साजिश रची। आरोपी ने काशीपुर में ट्रक (UK18CA-4788) के भीतर ही सीमा का गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों शव को हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में लाकर डीजल डालकर जला दिया ताकि पहचान छिपाई जा सके।

पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगभग 400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले और ANPR कैमरों के जरिए संदिग्ध ट्रक की लोकेशन ट्रेस की। उधमसिंह नगर में जुटाए गए सुरागों के आधार पर पुलिस ने पहले महिला आरोपी मेहरुन्निसा को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया।

श्यामपुर थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सलमान को रसियाबड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ट्रक और डीजल का जरीकेन भी बरामद किया है।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने कहा कि—

“हत्या का मकसद प्रेम संबंधों में तनाव और ड्रग्स से जुड़ा विवाद था। पुलिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और तकनीकी इनपुट के आधार पर 72 घंटे में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री सुलझा ली है।”

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस हत्या में और कोई सहयोगी शामिल था या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें