हरिद्वार में अर्धकुंभ से पहले कालनेमियों पर चला पुलिस का हंटर! बाबाओं का भेष बनाकर घूम रहे 12 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 कालनेमियों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक थाना सिडकुल पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवोदय नगर के आसपास चैकिंग के दौरान 12 बहुरूपी बाबाओं को हिरासत में लिया। ये सभी बाबाओं का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व धोखाधड़ी की कला दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे, जिससे भीड़-भाड़ एवं संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते राकेश सिंह मूल निवासी गली नंबर 7 नवोदय नगर टिहरी स्थापित कॉलोनी थाना सिडकुलउम्र- 47 वर्ष, राम सिंह निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल उम्र-65 वर्ष, जितेंद्र निवासी नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-46 वर्ष, राजेंद्र निवासी नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-65 वर्ष, विजेंद्र सिंह निवासी मिरजपुर पज्जीवाला थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 70 वर्ष, गुल्ली सिंह निवासी हाल निवासी टिहरी विस्थापित नवोदय नगर गली नंबर 7 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार मूल निवासी नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र- 35 वर्ष, बबली निवासी राजविहार टिहरी विस्थापित थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार मूल निवासी नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-40 वर्ष, ब्रजपाल ग्राम कोटावाली जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता प्रेम विहार कॉलोनी सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-40 वर्ष, विनोद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र-30 वर्ष, संजय सिंह निवासी कोटावाली नजीबाबाद जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता गली नंबर 3 नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-30 वर्ष, करतार सिंह निवासी ग्राम बंजारा थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-58 वर्ष व असल सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी ग्राम कोटा वाली नजीबाबाद जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता गंगा टॉकीज गली नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-60 वर्ष बताए गए हैं।

यह भी पढ़े : ‘मैं बम से प्लेन को उड़ा दूंगा…’, अहमदाबाद में फिर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मदीना से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें