हरिद्वार। निर्वतमान पार्षद विनीत जौली व अनिरूद्ध भाटी ने नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर बरसात से पूर्व बरसाती नदी ललतारौ की सफाई कराने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से निवर्तमान पार्षद विनीत जौली ने मांग करते हुए कहा कि बिल्केश्वर स्थित बरसाती नदी ललतारौ शिवालिक पर्वत माला से निकलकर मंशा देवी मार्ग, ललतारौ पुल होते हुए बिरला घाट पर गंगा में समाहित होती है। बिल्केश्वर कॉलोनी से लेकर बिरला घाट तक नदी मलवे व कूड़े से अटी पड़ी है। नदी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जिससे बरसात में जल भराव का संकट हो सकता है।
जिसके चलते ललतारौ नदी की सफाई त्वरित गति से होनी आवश्यक है। निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बरसात के दौरान ललतारौ में शिवालिक पर्वत माला का बरसाती पानी प्रचंड वेग से आता है। जिस कारण मेला हॉस्पिटल से लेकर श्रवणनाथ नगर तक आस-पास की आबादी पर जल भराव का संकट बना रहता है। विगत वर्ष भी बरसात में इस क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। सैकड़ों घरों व प्रतिष्ठानों में कीचड़ व जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
अतः जनहित में जल्द से जल्द ललतारौ नदी की सफाई करायी जानी चाहिए। ज्ञापन सौपने के दौरान भाजपा नेता नीरज शर्मा, नितेश गौड़, सचिन डबराल, राजकुमार गुप्ता, भूषण सुनेजा, शुभम जैन, राजू भारद्वाज, अभिषेक गौड़, जीत सिंह, जुगलकिशोर आदि मौजूद रहे।