हरिद्वार। बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार पहुंचे दो तस्करों की मुखबिर से मिली सुचना के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। उसकी तलाश में तड़के तक एक पुलिस टीम कांबिंग में जुटी थी।
जिला अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश से पूछताछ के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों तस्कर बिना नंबर की बुलेट पर बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार आए थे। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को मुठभेड़ में पकड़ा है।
घायल बदमाश की पहचान नज़ाकत अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फ़तहगंज पश्चमी ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। स्मैक की खेप लेकर फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश से पूछताछ में उसके साथियों और हरिद्वार में उसके साथ जुड़े धंधेबाजों के नाम भी सामने आए हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया चलाया जा रहा नशामुक्त देवभूमि अभियान
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की रात्रि कांस्टेबल शूरवीर सिंह, रविंद्र सिंह, दिगंबर राय और मुकेश शर्मा ने क्षेत्र मे छापेमारी कर शराब तस्करी में लिप्त दो लोगों को पकड़ा गया है। आरोपितों के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बारामद की है।
पकड़े गए लोगों में कोतवाली क्षेत्र की चिड़ियापुर गांव निवासी शेर सिंह और श्याम सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित पिछले एक लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त बताए गए हैं। जिनके खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।