हरिद्वार: मैन्युअल स्केवेंजर की संख्या शून्य

हरिद्वार। मैन्युअल स्केवेंजर एक्ट 2013 के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के आदेश के अनुपालन में हाथ से मेला उठाने वाले स्वच्छकारों के सर्वेक्षण एवं उनके कौशल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर नगर निगम हरिद्वार में एक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर संगठनों की ओर से अवगत कराया गया कि नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत मैन्युअल स्केवेंजर की संख्या शून्य हैं। साथ ही नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र में अस्वस्थ शौचालय स्थित नहीं है।  बैठक में सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल, मुख्य सफाई निरीक्षक सुमित कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा हरिद्वार  सुरेन्द्र  टेश्वर, सुनील राजौर, राजेंद्र  श्रमिक, गगन कांगड़ा आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें