हरिद्वार : चाकू की नोक पर नाबालिग से किया था दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

हरिद्वार। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपिताें ने चाकू की नोंक पर पीड़िता और उसके परिजनों को डराया धमकाया था और उसके भाई की जान लेने की भी धमकी दी थी।

कोतवाली गंगनहर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया था। उसी समय गांव का ही निवासी समीर पुत्र स्वर्गीय सलीम तथा अरशद पुत्र शकील घर आये और उनकी नाबालिग पुत्री को उसके आधार कार्ड में उम्र बढ़वाकर कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कही, जिसके बाद वह किशोरी को पहले अपने घर पर बुलाकर ले गया और फिर चाकू दिखाकर उसे रुड़की होटल में ले जाकर दोनों आरोपिताें द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया।

आरोप है कि आरोपिताें ने किसी को बताने पर पीड़िता के भाई तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग गए। मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर अमरजीत सिंह ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमाें का गठन किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित समीर पुत्र स्वर्गीय सलीम तथा अरशद पुत्र शकील को स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई