हरिद्वार : त्यौहारों के मद्देनज़र पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कर दी सख्त चेतावनी

हरिद्वार। त्यौहारों के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर में प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार के निर्देशन में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की परेड कराई गई। इस दौरान कुल 11 हिस्ट्रीशीटर कोतवाली परिसर में उपस्थित हुए।

परेड के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने सभी हिस्ट्रीशीटरों से उनकी वर्तमान गतिविधियों, रोजगार और दिनचर्या की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षक शान्ति कुमार ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है और त्यौहारों के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना प्राथमिकता में है। उन्होंने सभी हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध से दूर रहने की नसीहत दी और सामाजिक जीवन में सुधार लाने की अपील की।

इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक हिस्ट्रीशीटर को हर सप्ताह अपनी गतिविधियों की जानकारी संबंधित बीट अधिकारी या पुलिस कर्मी को देनी होगी। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

त्यौहारी सीजन में पुलिस ने सभी थानों को सतर्क रहने, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें