
हरिद्वार : तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हरिद्वार जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए नौ नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इन चिकित्सकों को जिला अस्पताल,मेला अस्पताल, उप जिला अस्पतालों और प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनाती दी गयी है।
विगत काफी समय से जिला अस्पताल सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे थे। अब इन पदों पर नियुक्त चिकित्सकों के कारण आम लोगों को उपचार की सुविधा मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में डॉक्टर पीयूष रतूड़ी तथा डॉक्टर ज्योति मंमगाई की नियुक्ति की गई है।
विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में डॉ स्नेहा बिजलवाण, डॉक्टर मोहम्मद एजाज तथा डॉक्टर प्रवीण कुमार सहित अन्य नवनियुक्त चिकित्सकों को तैनात किया गया है।
ये भी पढे़ – Mandi : प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात कर सुना उनका दुख-दर्द