हरिद्वार : प्रेमिका ने साथियों संग मिलकर प्रेमी को लगाया मौत के घाट, दो गिरफ्तार, दो फरार

हरिद्वार : प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी का गला दबाकर मौत के घाट उतारा था। हत्या के बाद शव को गंगनहर में धकेल दिया था। इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो फरार हैं।

पुलिस उनकी तलाश कर रही है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढ़ाई हजार व आईजी गढ़वाल रेंज ने दस हजार के ईनाम का ऐलान किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 13 अगस्त को चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी व्यक्ति ने अपने 18 वर्षीय बेटे के गायब होने के संबंध में दी गई शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। गुमशुदा युवक दीपक 10 अगस्त को रात्रि करीब 08 बजे घर से मोटर साइकिल लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला।

पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि गुमशुदा दीपक रावत का प्रेम प्रसंग मकतूलपुरी निवासी नाबालिग किशोरी के साथ चल रहा था। किशोरी दीपक से शादी करना चाहती थी, परन्तु दीपक के परिजनों ने दोनों की उम्र कम होने की वजह से रिश्ते के लिए मना कर दिया। जुटाए गए विभिन्न सबूतों के विश्लेषण से युवती का सम्पर्क राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर नामक युवक से भी होना पाया गया, जिस वजह से उन पर शक गहराया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ब्लाइंड घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में टीम गठित कराई गई। पुलिस टीम ने जांच में पाया कि दीपक रावत द्वारा पिछले कुछ समय से शादी की बात को लेकर किशोरी से दूरी बनाना शुरु कर दिया।

बताया कि दीपक रावत किशोरी के साथ दोस्ती के दौरान कई बार सम्बन्ध बना चुका था। इसी दौरान किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी अपनी मौसी के पड़ोसी राजा शर्मा उर्फ सुखवेन्दर से हो गई। युवती के पूर्व प्रेम प्रसंग का पता राजा शर्मा को लगा तो उसने दीपक को फोन कर किशोरी से दूर रहने की चेतावनी भी दी।

इधर दीपक रावत युवती को लगातार सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने पर किशोरी ने राजा शर्मा को बताया। जिस पर राजा शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक रावत को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।

प्लान के मुताबिक 10 अगस्त को युवती ने दीपक रावत को फोन कर उसे अपनी मौसी के घर मोदीनगर छोड़ने के लिए कहा। दीपक रावत अपनी बाईक में युवती को बैठाकर मोदीनगर गाजियाबाद गया। सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने 02 दोस्तों के साथ स्कूटी पर मिले, जिन्हें युवती द्वारा अपनी मौसी का पड़ोसी बताया गया। उक्त लोग दीपक रावत को अपने साथ लेकर छोटा हरिद्वार के पास नहर पटरी पर ले गये, जहां रात्रि के समय करीब रात्रि में 01 बजे राजा शर्मा व उसके साथियों द्वारा दीपक रावत की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे गंगा नहर में फेंककर दीपक रावत की बाईक को लेकर फरार हो गये।

जांच में पाया गया कि राजा शर्मा हत्या के बाद से लगातार मोदीनगर स्थित अपने घर से फरार था, जिसके विषय में जानकारी मिली कि राजा शर्मा अपने दोस्त के साथ मुम्बई चला गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में टीम को मुम्बई रवाना किया गया। इधर वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह के नेतृत्व में टीम द्वारा किशोरी से गहन पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगलते हुए पूरा घटनाक्रम बताया।

15 अगस्त को किशोरी की निशादेही पर राजा के साथी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी व मोहसीन की निशानदेही पर पुलिस ने दीपक रावत के शव को देहरा झाल थाना धौलाना जनपद हापुड़ उ.प्र. से बरामद कर लिया। मृतक दीपक रावत के शरीर का थाना धौलाना द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

आरोपितों के नाम पते विधि विवादित किशोरी उम्र 17 वर्ष निवासी मकतूलपुरी रुड़की कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार व मोहसीन पुत्र मोबिन निवासी सीकरी कलां थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद उप्र उम्र 18 वर्ष बतायी गयी है। इस मामले में दो अन्य फरार बताए गए हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें