हरिद्वार : महिला को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले पांच गिरफ्तार

हरिद्वार : मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को खंबे से बांधकर मारपीट करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला संग मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते रोज वायरल हुआ था।

उल्लेखनीय है कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित लेबर कालोनी सेक्टर 02 बीएचईएल में हुए झगडे में शुभम पुत्र लखमीचन्द निवासी लेवर कालोनी सेक्टर 02 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार की माता के साथ माररपीट करने के सम्बन्ध में तहरीर दी। तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना के आरोपित राहुल, इन्दर पुत्र मुन्दिका प्रसाद व राकेश पुत्र रामशरण, आशु पुत्र सोनू निवासीगण लेबर कालोनी रानीपुर व प्रकाश में आयी श्रीमती माया देवी पत्नी स्व. शम्भूनाथ शर्मा निवासी लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें