
हरिद्वार : कुंभ मेला-2027 की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से मेलाधिकारी सोनिका के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पुल जटवाड़ा से पुराने नीतिपास मार्ग तक निरीक्षण किया। टीम ने मार्ग के दोनों ओर यातायात, सौंदर्यीकरण, पार्किंग और श्रद्धालु सुविधाओं की समग्र समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
प्रमुख चौराहे दुर्गा चौक, आर्य नगर चौक, रानीपुर मोड़, शिवमूर्ति चौक तथा वाल्मीकि चौक पर सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ-साथ यातायात के अनुरूप जियोमैट्रिक इम्प्रूवमेंट किए जाने के निर्देश पीआईयू लोक निर्माण विभाग को दिए गए। इन सुधारों से कुंभ अवधि में बढ़ने वाले वाहनों के दबाव को सुचारू रूप से प्रबंधित किया जा सकेगा।
अर्द्ध कुंभ मेला के दौरान भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपर रोड पर पोस्ट ऑफिस के निकट दोपहिया वाहनों के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग विकसित करने के निर्देश दिए गए। इससे शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा। मायापुर में नगरपालिका की उपलब्ध भूमि पर एक पार्किंग विकसित किए जाने हेतु पीआईयू लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मिले। इससे मायापुर, हर की पैड़ी मार्ग पर भीड़ प्रबंधन बेहतर किया जा सकेगा।
निरीक्षण टीम ने बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन के सामने लगी रेहड़ियों को व्यवस्थित स्थान प्रदान किए जाने और वहां सफेद पट्टी चिन्हांकन कर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इससे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों की आवाजाही और सहज होगी।
हरिद्वार के जीरो जोन में स्थित गलियों को स्वच्छ, आकर्षक और यातायात-अनुकूल बनाने हेतु विशेष सौंदर्यीकरण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। यह क्षेत्र कुंभ मेला के दौरान मुख्य केंद्र के रूप में कार्य करता है। अपर कैनाल स्थित पुल जटवाड़ा के पास श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नया घाट विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश सिंचाई खंड हरिद्वार को दिए गए। इससे स्नानार्थियों की संख्या को देखते हुए वैकल्पिक घाट उपलब्ध होगा और भीड़ का दबाव कम होगा।














