हरिद्वार : कार्यक्रम को संबोधित करतीं डॉ. अलकनंदा अशोक

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। चिन्मय एडवांस रिसर्च एजुकेशन केयर नर्सिग कालेज की ओर से विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर भारतीय परंपराओ के अनुरूप नर सेवा नारायण सेवा एवं विश्व कल्याण के उद्देश्य का संकल्प लेते हुए प्रथम बार हिंदी में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की धर्मपत्नी, पंतनगर विश्वविद्यालय की डीन डॉ. अलकनन्दा अशोक, केयर के एमडी आरके शर्मा व कालेज की निदेशक प्रीतशिखा शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

चिन्मय एडवान्स रिसर्च एजुकेशन केयर नर्सिंग कालेज में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

इस अवसर पर डॉ.अलकनंदा अशोक ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान जिस तरह नर्सिंग स्टाफ ने मानव सेवा की उसे पूरे विश्व ने देखा और सराहा है। महामारी के समय जब घर के लोग अपनों की देखभाल भी करने से डर रहे थे, तब भी नर्सिंग स्टाफ बिना डरे अपने काम को सेवा के रूप में कर रहा था। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि नर्सिंग एक व्यवसायी कोर्स होने के साथ ही मानव सेवा का सबसे माध्यम है।

व्यवसाय के साथ मानव सेवा का माध्यम है नर्सिंग- डॉ. अलकनन्दा

कालेज के एमडी आरके शर्मा ने कहा की रोगियों की सेवा के माध्यम से नारायण सेवा तक का सफर किस तरह पूरा किया जा सकता है इसका मार्ग स्वामी विवेकानंद ने दिखाया। निदेशक प्रीतशिखा ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर कालेज में 99 प्रतिशत बेटियों को स्वावलंबी बनाया जाता है। इससे पूर्व बीएसी नर्सिंग फाइनल की छात्राओं ने गणपति वंदना के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिम्मी हॉर्डिंग ने बच्चों को नर्सिंग कॉलेज से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉ मनीष दत्त, प्रख्यात सर्जन डॉ कुलदीप, डॉक्टर ममता त्यागी, डॉ अंजलि और डॉक्टर उत्तम चौहान, अमित चौहान, एंजेल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य एवं निदेशक रश्मि चौहान, चेतन घई, पंकज सचदेवा, विनीत वशिष्ठ, निशांत मेहता, नवीन चौहान भूपेंद्र चौहान लोकेश फौजी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें