हरिद्वार । गऊकशी करते हुए भगवानपुर पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके चार साथी मौका देखकर भाग निकले। पुलिस ने 150 किलो गौ मांस बरामद करने के साथ आरोपितों की दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
थाना भगवानपुर में तैनात उप निरीक्षक अशोक रावत ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि सिकंदरपुर गांव के पीछे चांदपुर जाने वाले रास्ते के पास गन्ने के खेत में गौकशी की जा रही है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर चार गौ तस्कर वहां से भाग निकले। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से 150 किलो गौ मांस, गायों के अंग अवशेष तथा गऊकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।
आरोपितों के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए साहवाज पुत्र सुक्खा नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार को जेल भेज दिया गया। फरार हो गए आरोपितों में शामिल फरदीन पुत्र मशरुर, दानिश पुत्र गुलिस्तान, साहिल पुत्र गुलिस्तान समस्त निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार तथा गुडु निवासी ढालाचोरा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 की पुलिस तलाश कर रही है।