हरिद्वार : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग, टला बड़ा हादसा

हरिद्वार : हरिद्वार के श्यामपुर-नजीबाबाद हाईवे के पास कांगड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि चालक और परिचालक समय रहते कंटेनर से कूद गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, कंटेनर चालक ने किसी काम से वाहन सड़क किनारे खड़ा किया था। इसी दौरान कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज धमाके के साथ चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते कंटेनर में आग लग गई।

आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा सका। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कंटेनर में रखा पुराना फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और फिलहाल घटना की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें