
हरिद्वार। पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करना लक्सर कोतवाली में तैनात एक सिपाही को भारी पड़ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने सिपाही अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मंगलौर को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार जोनी चौधरी ने तहसील दिवस लक्सर के दौरान सीडीओ हरिद्वार डॉक्टर ललित नारायण मिश्रा को एक लिखित शिकायत सौंपकर आरोप लगाया था कि सिपाही अरविंद कुमार ने उनसे फोन पर अभद्र भाषा में बात की थी। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि जब उन्होंने एक चालान से संबंधित जानकारी पूछी, तो सिपाही ने अपमानजनक और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग किया।
पत्रकार के पास इस वार्ता की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, घटना के समय सिपाही शराब के नशे में था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। निलंबित सिपाही लक्सर कोतवाली में डाक मुंशी के पद पर तैनात था। सीओ मंगलौर को जांच सौंपी गई है, जो प्रकरण की सभी परिस्थितियों की जांच कर अपनी रिपोर्ट जल्द ही प्रस्तुत करेंगें।
यह भी पढ़े : Bihar Election Explainer : बिहार चुनाव में महिला वोटर्स की डिमांड! 2020 में 58% महिलाओं ने चुनाव को बनाया था निर्णायक















