हरिद्वार: समिति के पदाधिकारियों ने पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता सेवा समिति ने आओ पेड़ लगाओ अभियान की शुरूआत करते हुए नीम, आंवला, आड़ू, अमरूद के पौधे रोपे। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल और पूरे वर्ष प्रति व्यक्ति 10 पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया।

समिति के सत्यपाल तोमर ने कहा कि जिस प्रकार तापमान में लगातर बढ़ोतरी हो रही है, वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। पर्यावरण और तापमान को संतुलित रखने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, यशपाल, सत्यपाल सिंह तोमर, विकास राजपूत, अतुल राजपूत आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत