भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। जेड ए फिल्मस इंटरनेशनल की ओर से आयोजित डांस एवं मॉडलिंग कंपटीशन के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि स्वामी भवानी महाराज एवं जज जोया खान, मोनिका ठाकुर, अंकित कुमार, नितीश कुमार, रोहित कुमार व सृष्टि बड़ोला ने प्रमाण पत्र वितरित किए। बहादराबाद स्थित गणपति फार्म हाऊस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंपटीशन के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित करते हुए जेड ए फिल्मस इंटरनेशनल के जुल्फिकार टाईगर, निखिल कुमार एवं अरमान मलिक ने बताया कि कंपटीशन में विभिन्न राज्यों से चयनित 70 कलाकारों ने प्रतिभाग करते हुए मॉडलिंग व डांस में अपनी प्रतिभा के जलवे प्रदर्शित किए।
प्रतिभाशाली कलाकारों को मिलेगा बेहतर अवसर-रोहित
जिसमें मॉडलिंग में ज्योति सैनी विनर, पारूल गोस्वामी फर्स्ट रनर अप, आशा खुरदवाल सकेंड रनर अप, करूणा शुक्ला मिस ब्यूटीफुल व नमामि ठाकुर ने फर्स्ट जूनियर रनर अप का खिताब जीता। डांसिंग में सीनियर ग्रुप में मुस्कान छाबड़ा प्रथम, आकाश शेथवाल द्वितीय, श्रीया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में प्रियांशी जोशी प्रथम व आयरा बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जुल्फिकार टाईगर ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि धर्मनगरी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कलाकारों को शार्ट फिल्मों, यूटयूब, टीवी सीरियल एवं बॉलीवुड में काम दिलाने के भरपूर कोशिशें की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तराखंड में फिल्म जगत को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं।
अरमान मलिक व निखिल कुमार ने कहा कि चयनित कलाकारों को फिल्मों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अभिनय के माध्यम से कलाकार प्रसिद्धि पा सकते हैं। उन्होंने विजेता ज्योति सैनी, मुस्कान छाबड़ा व प्रियांशी जोशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आरकेके प्रोडक्शन के रोहित कुमार ने कहा कि जुल्फिकार टाईगर एक्टिंग, यूट्यूब फिल्म एवं टीवी सीरियल में अच्छा खासा अनुभव रखते हैं। अवश्य ही कलाकारों को बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे।