तमंचे पे डिस्को…! हरिद्वार में तमंचे पर ठुमके लगाते हुए बनाई रील, दो गिरफ्तार

हरिद्वार। तमंचे के साथ ठुमके लगाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक जनपद के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम विझौली निवासी की शादी समारोह में 02 युवकों द्वारा तमंचे के साथ ठुमके लगाये जानी की वीडियो वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को वाला वीडियो अपलोड होने पर एसएसपी ने कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए।

पुलिस ने इसी क्रम में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ ठुमके लगाते हुए रील बनाकर वायरल करने के दो आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपितों के नाम पते विवेक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम विझौली, मंगलौर हरिद्वार व सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला खालसा, मंगलौर, जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की है।

यह भी पढ़े : मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें