17 साल से फरार 50 हजार का इनामी हरि सिंह चढ़ा STF के हत्थे

Lucknow : 17वर्षों से पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे पचास हजार के ईनामी हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण को स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये ईनामी अपराधी हरि सिंह उर्फ हरीष उर्फ भारत भूषण पुत्र रघुवीर सिंह पर वर्तमान में हरिद्वार में छह मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण ने एसटीएफ को बताया कि उसकी उम्र लगभग 56 साल है तथा कक्षा 08 पास है। करीब बीस साल तक मेरठ के भोपाल हॉस्पिटल में सफाई करने का काम किया था। उसके बाद वह रूडकी बस अडडे के पास एक होटल में काम करने चला गया था। इसी होटल में काम करने के दौरान अभियुक्त हरि सिंह ने वर्ष 2007 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना रूडकी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमें वह जेल गया था।

पुलिस कर्मियों की देखरेख में अभियुक्त हरि सिंह द्वारा रूडकी की जेल में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था परन्तु उसी समय वह मौका पाकर वहॉ से फरार हो गया था और इसी अभियोग में अभियुक्त हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 50,000रूपये का पुरष्कार घोषित किया गया था।

अभियुक्त हरि सिंह बदले नाम भारत भूषण से हरिद्वार में रहने लगा था लेकिन एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें